हाइलाइट्स
डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब ब्रिटेन ने पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग की प्रशंसा की है
भारत ने कोरोना से लड़ने में पैरासिटामॉल टैबलेट के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया
इसके बाद भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने ट्विटर के माध्यम से भारत और मोदी की तारीफ की
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की अपील को स्वीकार करते हुए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) टैबलेट के निर्यात से प्रतिबंध हटा दिया था जिसके बाद ट्रंप ने मोदी को महान नेता की संज्ञा दे डाली थी और अब ब्रिटेन भी मोदी का मुरीद होता दिख रहा है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन खुद कोरोना वायरस की चपेट
उनकी तरफ से भारत में ब्रिटेन की कार्यवाहक उच्चायुक्त जैन थॉम्पसन ने पैरासिटामॉल (paracetamol )के निर्यात को मंजूरी देने पर आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का ब्रिटेन को पैरासिटामॉल के निर्यात की मंजूरी देने पर आभार। कोरोना वायरस से जंग में वैश्विक सहयोग महत्वपूर्ण है। वैश्विक चुनौतियों से अच्छी शक्ति के रूप में ब्रिटेन और भारत का साथ मिलकर लड़ने का ट्रैक रेकॉर्ड रहा है।
कोरोना वायरस से ब्रिटेन में अब तक 7,178 लोगों की मौत हो चुकी है और 61 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। जबकि अमेरिका में 4,32,759 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 14,770 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं, भारत की बात करें तो यहां भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 5700 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 166 लोगों की मौत हो चुकी है
0 Comments:
Post a Comment
pawarsolution