हाइलाइट्स
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी कोरोना वायरस का पहला मरीज सामने आया है
यहां एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, 9 की रिपोर्ट आनी बाकी
10 जमातियों का जत्था फिरोजाबाद से अलीगढ़ जमात कार्यक्रम में आया था
अन्य 9 जमातियों को होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन के लिए भेजा गया
अलीगढ़
कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। अलीगढ़ में गुरुवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। 12 मार्च को फिरोजाबाद से आए 10 जमातियों को अलीगढ़ के मस्जिद में क्वारंटीन किया गया था। उन्हीं में से एक एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये लोग यहां जमात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। दिल्ली के जमात कार्यक्रम से इनका कोई संबंध नहीं है।
पहला कोराना पीड़ित मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन फानन पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंच गए। कोरोना पीड़ित युवक को उपचार के लिए जीडी मेडिकल कॉलेज भेजने के साथ अन्य 9 जमातियों को छेरत होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन कराया गया है। क्वारंटीन के लिए लोगों को छेरत सेंटर भेज दिया गया है। वहीं, फैज मस्जिद क्षेत्र में एक किलोमीटर के एरिया को सैनिटाइजेशन कराने के साथ सील कर दिया गया है और क्षेत्रीय नागरिकों के घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्षेत्र में डोर टू डोर जरूरत की चीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है
प्रशासन को नहीं दी सूचना
जिलााधिकारी चंद्र भूषण सिंह के मुताबिक, एक अप्रैल को पूरे जिले में जमातियों की तलाश में जब चेकिंग अभियान चलाया गया। तभी इसी दौरान तुर्कमान गेट चौकी क्षेत्र के गोविंद नगर की फैज मस्जिद पुलिस मेंं टीम जांच के लिए पहुंची। वहां 10 जमाती मौजूद मिले। जमातियों के अनुसार वह 12 मार्च से 20 अप्रैल तक के लिए फिरोजाबाद से अलीगढ़ देहली गेट के जंगलगढ़ी की नोमान मस्जिद में जमात के लिए आए थे। चेकिंग के डर से वह नोमान मस्जिद से निकलकर फैज मस्जिद आ गए और उन्हें मस्जिद इमाम व प्रबंधक ने शरण भी दे दी।
दर्ज किया जा चुका है मामला
किसी भी स्तर से पुलिस प्रशासन को सूचना नहीं दी गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर भी उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस आधार पर तत्काल सभी जमातियों को फैज मस्जिद में क्वारंटीन कराया गया और साथ में उन सभी का मेडिकल परीक्षण कराकर मस्जिद व क्षेत्र को सेनेटाइज कराया गया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तुर्कमान गेट चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रधान की तहरीर पर मस्जिद के इमाम प्रबंधक सहित फिरोजाबाद से आए 10 जमातियों के विरुद्ध महामारी व लॉकडाउन के दौर में बिना सूचना के इनको एकत्रित रखने के आरोप में धारा 188,269,271 व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी
0 Comments:
Post a Comment
pawarsolution