मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 397 हुए जिनमें से 221 मामले अकेले इंदौर से हैं

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 397 हुए जिनमें से 221 मामले अकेले इंदौर से हैं



कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत समेत पूरी दुनिया में जारी है। भारत (India) में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामले 5734 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 166 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दुनिया की बात करें तो अमेरिका (America) में कोरोना ने अबतक 14,817 लोगों की जान ले ली है। बीते 24 घंटे के भीतर ही अमेरिका में 2000 लोगों की मौत हुई है। भारत में आज लॉकडाउन (LockDown) का 16वां दिन है। कोरोना और लॉकडाउन से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ\




हाइलाइट्स
मुंबई में आज कोरोना के 79 नए मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 775 हो गई।
मुंबई में कोरोना पॉजिटिव 9 लोगों की आज मौत हो गई। इसी के साथ मुंबई में मरने वालों का आंकड़ा 54 पर पहुंच गया।
कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने वालों की पीएम मोदी ने सराहना की।
मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण की शिकार एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
देश में अबतक कोरोना संक्रमण के 5734 कन्फर्म मामले सामने आए हैं जिनमें से 473 लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैंः लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय
आज कोरोना वायरस को लेकर होगी मंत्री समूह की उच्च स्तरीय बैठक।
लुधियाना में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए, जिले में अब तक कुल 8 मामले।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 5,734 केस सामने आ चुके हैं। 473 लोग ठीक हो चुके हैं और 166 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य के 15 जिलों में कोरोना हॉट स्पॉट को सील किया जाए


दिल्ली के बुध विहार इलाके में कोरोना का खौफ देखिए। एक शख्स की जेब से 2000 रुपये के कई नोट गिर गए लेकिन वहां मौजूद भीड़ में से एक ने भी उठाने की हिम्मत नहीं दिखाई। कुछ देर बाद शख्स आता है और अपने रुपये ले जाता हैa

\


Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution