नई दिल्ली
तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने 21 इलाकों को कन्टेनमेंट जोन बना दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, इन इलाकों से ना तो कोई बाहर जा सकेगा। ना ही भीतर एंट्री होगी। घरों से भी किसी को निकलने नहीं देंगे। कुछ जगह राशन की डिलीवरी में दिक्कत पर सीएम ने कहा कि एक-दो दिन में सबको राशन पहुंच जाएगा। सीएम के मुताबिक, कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली के 21 इलाकों में ऑपरेशन SHIELD शुरू किया गया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल |
हाइलाइट्स
देश में रोज बढ़ रहा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, दिल्ली में भी हालत भयावह
हॉटस्पॉट निर्धारित कर रोका जा रहा संक्रमण, कन्टेनमेंट जोन बनाकर रोकी गई आवाजाही
घरों में ही रहेंगे 21 इलाकों के लोग, दूध-राशन सबकी होम डिलीवरी
इन 21 इलाकों में दिल्ली सरकार चलाएगी ऑपरेशन SHIELD, केजरीवाल ने बताया प्लान
क्या है ऑपरेशन SHIELD?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने SHIELD का मतलब भी समझाया। उनके मुताबिक
S- जियोग्राफिकल मार्किंग के बाद कोरेाना प्रभावित इलाके की तत्काल सीलिंग
H- इलाके में रहने वाले सभी लोगों का होम क्वारंटीन
I- पॉजिटिव केसेज के फर्स्ट और सेकेंड कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग और आइसोलेशन
E- जरूरी सामानों की सप्लाई एन्श्योर करना
L- अथॉरिटीज की ओर से इलाके का लोकल सैनिटाइजेशन
D- डोर-टू-डोर हेल्थ चेक्स के जरिए इलाके के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग
हेल्थ वर्कर्स के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सफदरजंग अस्पताल की डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी पर यह बात कही। उन्होंने कहा, 'इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर और नर्सेज हमारी जिंदगी बचा रहे हैं। वो दो तरफ से मार झेल रहे हैं। एक तरफ वो अपनी जान दांव पर लगाके मरीजों का इलाज कर रहे हैं, दूसरी तरफ जब वो समाज में आते हैं तो उनका शुक्रिया अदा करने की बजाय, हम उनके साथ इस तरह की हरकत करते हैं।' उन्होंने कहा कि हम समझ रहे हैं कि लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदम कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम/खत्म करने के लिए आवश्यक हैं।
0 Comments:
Post a Comment
pawarsolution