कोरोना वायरस से कैसे बचें?

 कोरोना वायरस से कैसे बचें? सरकार ने बताया क्या करें और क्या ना करें


कोरोना वायरस को लेकर भारत में अगले 21 दिनों तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. यह घोषणा मंगलवार की रात 8 बजे स्वयं पीएम मोदी ने की है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे थे जिस वजह से सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है

कोरोना वायरस को लेकर भारत में लॉकडाउन21 दिनों तक अपने-अपने घरों में ही रहेंगे सभीकोरोना को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी
पूरी दुनिया में अपना खाफ फैला चुका कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है. लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने किसी भी तरह की अफवाह से बचने, खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिससे कोरोना वायरस से निपटा जा सकता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें क्या करें और क्या ना करें के बारे में बताया गया है...

क्या करें?

• अपनी, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें.

• साबुन से लगातार हाथ धोते रहें.

• छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह जरूर ढंकें.

• जब आपके हाथ गंदे दिखें, तब अपने हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं.

• जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो, तब भी अपने हाथों को हैंड वॉश से जरूर धोएं.

• प्रयोग के बाद टिशू को तुरंत किसी बंद डिब्बे में फेंक दें.

• अस्वस्थ होने पर डॉक्टर से मिलें.

• एक दूसरे से दूरी बनाए रखें.

• अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें.

• बुखार-खासी-सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से संपर्क करें


क्या ना करें?

• अगर खांसी या बुखार है तो किसी के संपर्क में ना आएं.

• सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें.

• जीवित पशुओं से संपर्क, कच्चे-अधपके मांस के सेवन से बचें.

• खेतों की यात्रा, जीवित पशुओं के बाजार या फिर जानवर का वध किए जाने वाले स्थान पर ना जाएं.







कोरोना वायरस को लेकर जानकारी कहां मिलेगी?

सरकार ने ऐसी भी तैयारियां की हैं, जहां कोरोना वायरस को लेकर अपडेट दिए जा सकते हैं. ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह से बचने के लिए सरकारी सुविधा का लाभ उठाकर सही जानकारी ली जा सकती है.

• हेल्पलाइन नंबर - +91-11-23978046

• ई-मेल आईडी- ncov2019[at]gmail[dot]com

• स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर, फेसबुक पेज पर ताजा जानकारी उपलब्ध है.

• स्वास्थ्य और विदेश मंत्रालय की ओर से ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की जा रही है.





कैसे होती है कोरोना वायरस की जांच?

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने कई सुविधाएं की हैं. दिल्ली में कुछ अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसकी जांच की ये प्रक्रिया है...

- व्यक्ति की पहचान.

- पहचान के बाद सैंपल को टेस्ट के लिए भेजना.

- अगर सैंपल नेगेटिव हुआ तो - डॉक्टर की सलाह के बाद मरीज को तुरंत छोड़ा जा सकता है अन्यथा 14 दिन की मॉनिटिरिंग में भी रखा जा सकता है.






Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution