सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को भी गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को भी गिरावट



शेयर बाजार पर कोरोना का कहर: सेंसेक्स 1008 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान में

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अंक 590 की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,385.95 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स करीब 1008 अंकों की गिरावट के साथ 28,807 पर पहुंच गया. कोरोना वायरस के प्रकोप से मिल रही वैश्विक आर्थिक मंदी की आहट के कारण निवेशक फिलहाल सावधानी बरतने की कोशिश करेंगे


शेयर बाजारों पर जारी है कोरोना का कहरसेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को भी गिरावटएशियाई बाजार भी गिरे, कच्चा तेल टूटा
कोरोना के कहर की वजह से शेयर बाजार से लेकर कच्चा तेल तक सबमें गिरावट जारी है. सोमवार को एशियाई शेयर बाजार और कच्चा तेल टूटे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अंक 590 की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,385.95 पर खुला.


थोड़ी ही देर में सेंसेक्स करीब 1008 अंकों की गिरावट के साथ 28,807 पर पहुंच गया. इसी तरह ​निफ्टी करीब 270 अंकों की गिरावट के साथ 8,333.60 पर पहुंच गया.

गिरने वाले प्रमुख शेयर


करीब 225 शेयरों में तेजी और 670 में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और वेदांता शामिल रहे.


रुपये में भी आई गिरावट

सोमवार को रुपया भी शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 33 पैसा टूटकर 75.18 पर पहुंच गया. निवेशकों में यह आशंका बनी है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों के लॉकडाउन अभी लंबा खिंच सकता है और इसकी वजह से अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान हो सकता है.

​एशियाई बाजार से लेकर कच्चे तेल तक, सब टूटे

जापान के निक्केई में 3.2 फीसदी, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में 2.7 फीसदी की गिरावट देखी गई. सउदी अरब और रूस के बीच प्राइस वॉर मेंं किसी तरह की नरमी का संकेत न मिलने की वजह से कच्चे तेल का लुढ़कना जारी है. ब्रेंट क्रूड सोमवार को 1.56 डॉलर टूटकर प्रति बैरल 23.37 डॉलर तक पहुंच गया, जबकि यूएस क्रूड का रेट 1.12 डॉलर प्रति बैरल टूटकर 20.39 डॉलर पहुंच गया.


गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत समेत दुनिया के अनेक देशों की सरकारों और केंद्रीय बैंकों ने आर्थिक मोर्चे पर राहत के कदम उठाए हैं. ऐसे में बाजार को कोरोना के कहर से उबरने की उम्मीद बनी रहेगी, हालांकि भारतीय शेयर बाजार की चाल विदेशी संकेतों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से ही तय होगी. कोरोना वायरस के प्रकोप से मिल रही वैश्विक आर्थिक मंदी की आहट के कारण निवेशक फिलहाल सावधानी बरतने की कोशिश करेंगे.

पिछले सप्ताह बाजार में आई गिरावट

कोरोना के कहर से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा राहत के उपाय करने और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आर्थिक प्रोत्साहन देने के बावजूद देश के शेयर बाजार पर पिछले सप्ताह कोविड 19 महामारी के प्रकोप का साया बना रहा. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.


इसे भी पढ़ें: PM के नाम पर चल रहे किसी फर्जी फंड में मत कर देना दान! जानें असली फंड की पहचान

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 131.18 अंकों की गिरावट के साथ 29,815.59 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 8,660 पर बंद हुआ था. पिछले पूरे सप्ताह की बात करें तो सेंसेक्स एक सप्ताह के मुकाबले 100.37 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 29,815.59 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 85.20 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 8,660.25 पर बंद हुआ.


Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution