वायरस अब दुनिया के करीब 183 देशों में पैर फैला
कोरोना की चपेट में 183 देश, अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
यूरोप के बाद कोरोना ने अब अमेरिका में कोहराम मचा दिया है. अकेले अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं, सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क शहर है. कोरोना ने स्पेन के शाही परिवार को भी चपेट में ले लिया है जहां जानलेवा वायरस से राजकुमारी भी नहीं बच सकी हैं. इटली, स्पेन के बाद नीदरलैंड भी कोरोना की चपेट में है. चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब दुनिया के करीब 183 देशों में पैर फैला चुका है. दुनियाभर में 31 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. दिसंबर में जब चीन में पहला केस सामने आया था तबसे अबतक करीब 6 लाख 67 हजार लोग संक्रमित होकर बीमार पड़े हैं. दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका भी कोरोना से कराह रहा है. अमेरिका में कोरोना से करीब 1 लाख 40 लोग संक्रमित हैं. अकेले न्यूयॉक शहर में करीब 50 हजार मरीज हैं. अमेरिका में अबतक कोरोना से करीब 2445 मौतें हो चुकी हैं. सुबह सुबह में देखें कोरोना से जुड़ी हर अपडेट.
0 Comments:
Post a Comment
pawarsolution