यूरोप-अमेरिका में बढ़ा कोरोना का कहर, दुनिया में मौत का आंकड़ा 10,000 के पार

यूरोप-अमेरिका में बढ़ा कोरोना का कहर, दुनिया में मौत का आंकड़ा 10,000 के पार




दुनिया भर के 180 देश कोरोना की चपेट मेंइटली में मौत का आंकड़ा चीन से भी बड़ायूरोप के बाद एशियाई देशों में सक्रमण तेज

वुहान से फैले कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. हर दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 10,050 तक पहुंच गई है. अब इस वायरस का सबसे ज्यादा असर इटली में देखने को मिल रहा है. यूरोप के बाद अब एशियाई देशों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है


ईटली में कोरोना से 3,405 लोगों की मौत

चीन के बाद कोरोना ने यूरोप को अपना निशाना बनाया. यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,405 तक पहुंच गया है. दुनिया में किसी भी देश में कोरोना से होने वाली मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 41 हजार के पार हो गई है.

ईरान में मौत का आंकड़ा 1,200 के पार


इटली में कोरोना से मौत का आंकड़ा चीन से भी बड़ा हो गया है. जबकि तीसरे नंबर पर ईरान है जहां कोरोना से मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है. ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 18,407 हो गई है. ईरान के अलावा स्पेन में अब तक कोरोना से 831 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि स्पेन में अबतक कुल 18,077 लोग संक्रमित हैं.





दुनिया के किस देश में कोरोना से कितने लोगों की अबतक हुई मौत

चीन 3,248

इटली 3,405

ईरान 1284

स्पेन 831

फ्रांस 372

अमेरिका 218

ब्रिटेन 144

दक्षिण कोरिया 94

नीदरलैंड 76

जर्मनी 44

स्वीट्जरलैंड 43


जापान 33
Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution