नोएडा में कोरोना के दो नए केस, CMO बोले- डरें नहीं सजग रहें

नोएडा  में कोरोना के दो नए केस, CMO बोले- डरें नहीं सजग रहें





नोएडा के सेक्टर 100 और सेक्टर 78 में दो हाईराइज सोसायटी में कोरोना के कंफर्म केस मिले हैं. दोनों ने फ्रांस की यात्रा की थी. दोनों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. सीएमओ ने लोगों को डरने की बजाए सजग रहने को कहा है.




  • दो हाईराइज सोसायटी में मिले दो नए केस, इलाके में दहशत
  • सरकार का फैसला- संक्रमित लोगों का फ्री में होगा इलाज
दिल्ली से सटे नोएडा में खतरे की घंटी बज गई है. कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. नोएडा के सेक्टर 100 और सेक्टर 78 में दो हाईराइज सोसायटी में कोरोना के कंफर्म केस मिले हैं. दोनों ने फ्रांस की यात्रा की थी.
गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर अनुराग भार्गव के मुताबिक, दोनों व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है. दोनों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. हालांकि, सीएमओ ने लोगों को डरने की बजाए सजग रहने को कहा है.


नोएडा में अब तक तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है. मंगलवार को दो नए केस सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कल डर इतना था कि सोसायटीज के पास दुकानें बंद हो गई. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. इस बीच सोसायटी के लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
संक्रमित लोगों का फ्री में होगा इलाज
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित सभी लोगों का इलाज मुफ्त में करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने के साथ ही परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. सरकार ने इसके साथ ही फैसला लिया है कि निजी क्षेत्र के लोग घर से ही काम करेंगे

नोएडा की सोसायटी में कोरोना के दो नए केस, CMO बोले- डरें नहीं सजग रहें

नोएडा के सेक्टर 100 और सेक्टर 78 में दो हाईराइज सोसायटी में कोरोना के कंफर्म केस मिले हैं. दोनों ने फ्रांस की यात्रा की थी. दोनों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. सीएमओ ने लोगों को डरने की बजाए सजग रहने को कहा है.

नोएडा की सोसायटी में पॉजिटिव केस मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अफसर (फाइल फोटो-PTI)नोएडा की सोसायटी में पॉजिटिव केस मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अफसर (फाइल फोटो-PTI)
नोएडा, 18 मार्च 2020, अपडेटेड 08:09 IST
  • दो हाईराइज सोसायटी में मिले दो नए केस, इलाके में दहशत
  • सरकार का फैसला- संक्रमित लोगों का फ्री में होगा इलाज
दिल्ली से सटे नोएडा में खतरे की घंटी बज गई है. कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. नोएडा के सेक्टर 100 और सेक्टर 78 में दो हाईराइज सोसायटी में कोरोना के कंफर्म केस मिले हैं. दोनों ने फ्रांस की यात्रा की थी.
गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर अनुराग भार्गव के मुताबिक, दोनों व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है. दोनों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. हालांकि, सीएमओ ने लोगों को डरने की बजाए सजग रहने को कहा है.
नए केस आने के बाद दहशत में लोग
नोएडा में अब तक तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है. मंगलवार को दो नए केस सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कल डर इतना था कि सोसायटीज के पास दुकानें बंद हो गई. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. इस बीच सोसायटी के लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
संक्रमित लोगों का फ्री में होगा इलाज
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित सभी लोगों का इलाज मुफ्त में करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने के साथ ही परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. सरकार ने इसके साथ ही फैसला लिया है कि निजी क्षेत्र के लोग घर से ही काम करेंगेअब तक 139 पॉजिटिव केस
कोरोनावायरस का कहर अब बढ़ता जा रहा है. अब तक 139 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने कोरोना पर केंद्र सरकार की एडवाइजरी का 100 फीसदी पालन करने को कहा है. साथ ही प्रदेशवासियों से भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की अपील की गई है. प्रदेश के सभी पर्यटक स्थल 31 मार्च तक बंद रहेंगे

Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution