इटली में पिछले 48 घंटे में कोरोना से 900 मौतें, चीन में एक भी नया केस नहीं :::Coronavirus Live Updates

इटली में पिछले 48 घंटे में कोरोना से 900 मौतें, चीन में एक भी नया केस नहीं



कोरोना के कहर से चीन मौत का सिलसिला थम गया है लेकिन इटली में यह महामारी भयावह रूप ले चुकी है. यहां मौत की संख्या ने चीन में मरने वाले लोगों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. चीन में पिछले दो दिनों में एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं इटली में इन दो दिनों में 902 लोगों की मौत हुई है. चीन में अब तक 3248 लोग कोरोना से मौत के मुंह में समा चुके हैं. इटली में यह संख्या 3400 के पार चली गई है. भारत में कोरोना से 4 मौत हो चुकी हैं और 178 लोग संक्रमित हैं


इटली ने चीन को पछाड़ा :
इटली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां मौत का आंकड़ा चीन के आंकड़े को पार कर चुका है. पिछले 48 घंटे में इटली में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को इटली में 427 लोगों की मौत हुई. इससे पहले बुधवार को यहां 475 लोगों की मौत हुई थी. कुल आंकड़े की बात करें तो इटली में 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है.



कोरोना के मामले में भारत 48वें नंबर पर 
कोरोना वायरस से पीड़ित देशों में भारत 48वें नंबर पर है. दो दिन पहले भारत 43वें नंबर पर था. यह जानकारी जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजिनियरिंग (CSSE) ने जारी किया है. 81,155 संक्रमित लोगों की संख्या के साथ चीन नंबर एक पर है. वहीं, इटली में 41,035 लोग, ईरान में 18,407 लोग और स्पेन में 17,395 लोग संक्रमित हैं

कैलिफोर्निया में बढ़ी पाबंदी 
अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के पार जा चुकी है. कैलिफोर्नियां में सभी लोगों को घर में कैद रहने के आदेश दे दिए गए हैं. यहां के गवर्नर ने लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है.


चीन में 70 हजार से ज्यादा लोग हुए 
ठीकचीन में लगातार दूसरा ऐसा दिन हैं जब कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. चीन में एक भी नया स्थानीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में नहीं आया है. हालांकि, वहां 39 इम्पोर्टेड केस सामने आए हैं. इसी के साथ बाहर से आए संक्रमित लोगों की संख्या 228 पहुंच गई है. चीन में कुल

81,155 लोग संक्रमित हैं. 3,248 मौत हो चुकी है और 71,150 लोग ठीक हो चुके हैं.

भारत में चार लोगों की मौत
भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं. देश में अब तक 178 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण चौथी मौत पंजाब में हुई है



Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution