24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए 

24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए 

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में अब तक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गई है।


हाइलाइट्स:


दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव केस आए सामने


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हुई


5 नए केस में से एक के विदेश से लौटने की मिली है जानकारी: केजरीवाल


केजरीवाल ने कहा- पास-पड़ोस में दुकान पर खरीदारी के लिए जाने पर कोई पास नहीं चाहिए


नई दिल्ली

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है। भारत में भी इस महामारी का कहर देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में अब तक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गई है। कोरोना के सामने आए पांच मामलों में एक के हाल ही में विदेश यात्रा की जानकारी मिली है।


पिछले 24 घंटे में सामने आए 5 नए केस: केजरीवाल

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की ओर से लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया है, साथ ही लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों में ही रहें। 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का फैसला लिया है जो ऐसे किसी प्रोफेशन में हैं, लेकिन उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है। ई-पास प्राप्त करने के लिए 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं।


दिल्ली में कोरोना के अब तक 35 मामले आए सामने
सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को जरूरी सेवाएं प्रदान की जाएं। ऐसे लोग जो लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं और उनके पास सरकार की ओर से जारी पहचान पत्र है, उन्हें अपना सरकारी पहचान पत्र दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल में काम करने वालों और मीडियाकर्मियों को भी आईडी कार्ड दिखाकर आने-जाने छूट रहेगी।

नहीं संभले तो 13 लाख को चपेट में लेगा कोरोना?

स्थानीय दुकान पर जाने के लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ये भी बताया कि जो लोग दिल्ली में रह रहे हैं और अपने स्थानीय किराने की दुकानों से खरीदारी के लिए जाते हैं तो उन्हें कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने पड़ोस में या फिर कॉलोनी में स्थित दुकान पर जाने के लिए कोई पास नहीं लेना होगा। सभी लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और दूसरी चीजें खरीद सकते हैं।

केजरीवाल ने मकान मालिकों से की खास अपील
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कुछ मकान मालिक कोरोना वायरस का इलाज करने में जुटे हुए डॉक्टरों और नर्सों को उनके घरों से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मेडिकल प्रोफेशन जुड़े लोगों से COVID19 फैल सकता है। इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान न करे, अगर कोई आपके घर से संक्रमित हो जाता है, तो और कोई नहीं, ये डॉक्टर और नर्स ही आपके बचाव में आएंगे'






Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution