कोरोना वायरस: भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 114 पहुंची - प्रेस रिव्यू
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 114 हो चुकी है.
अंग्रेजी अख़बार द हिंदू के मुताबिक़, बीती रात स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 110 हो चुकी है.
लेकिन राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक़, राज्यों में कोरोनावायरस से कुछ और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद ये आंकड़ा 114 तक पहुंच गया है.
इस ख़बर के मुताबिक़, उत्तराखंड में कोरोनावायरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 5746 लोगों की मौत हो चुकी है और ये घातक वायरस 146 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है.
कोरोना आपात कोष का सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात करके कोरोना वायरस के साथ संयुक्त संघर्ष के लिए एक कोष के गठन का ऐलान किया है.
हिंदी अख़बार जनसत्ता के मुताबिक़, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई इस बातचीत में मोदी ने कहा कि इस कोष के लिए सभी देश स्वेच्छा से दान कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत इसके लिए एक करोड़ अमरीकी डॉलर (74 करोड़ रुपये) की शुरुआती पेशकश कर रहा है जिसका इस्तेमाल सभी सार्क देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कर सकते हैं.
0 Comments:
Post a Comment
pawarsolution