बदल गया गैस बुकिंग नंबर, जानें नया नंबर - 7718955555

 बदल गया गैस बुकिंग नंबर, जानें नया नंबर - 7718955555



इंडेन ने LPG सिलेंडर का बुकिंग नंबर बदला, अब देशभर के ग्राहक एक ही नंबर से 24x7 कर सकेंगे बुकिंग


इंडेन के उपभोक्ता आज से टोल फ्री नंबर के माध्यम से गैस की बुकिंग करा सकेंगे

मंत्रालय ने इंडेन के ग्राहकों के लिए नया नंबर 7718955555 जारी किया है


इंडेन (Indane) ने अपने एलपीजी ग्राहकों एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी है. ग्राहकों को भेजे गए संदेश में कंपनी ने कहा, इण्डेन बुकिंग नंबर बदल गया है. अब 7718955555 पर कॉल कर गैस बुक करें. बता दें कि 1 नवंबर, 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर के नियमों में बदलाव हुए हैं



अगर आप घरेलू एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने के लिए मोबाइल नंबर से बुकिंग कराते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है. अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पायेंगे. इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है. इसके जरिए आप गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं.


इंडियन आयल की तरफ से जारी इस नंबर का इस्तेमाल इंडेन के देशभर के उपभोक्ता आईवीआर या एसएमएस के जरिए गैस बुकिंग के लिए कर सकते हैं. इंडियन आयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे. अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा. इंडियन आयल ने बताया कि अब कंपनी के रसोई गैस ग्राहक किसी भी दिन किसी वक्त इस नंबर के जरिए अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकेंगे. अगर आप कॉल करके रसोई गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं तो आपको दिए गए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करना है. इसके बाद आपको गैस रिफिल कराने के लिए उचित विकल्प का चुनाव करना है. अगर आप एसएमएस के जरिए गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा. इंडेन की तरफ से जारी इस देशव्यापी नंबर से कंपनी के ग्राहकों को काफी सहूलियत मिल सकती है. इस समय लोग लोग संदेश, फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट भेजने के लिए व्हाट्स एप का जमकर इस्तेमाल करते हैं. अब आप व्हाट्स एप के जरिये भी रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के व्हाट्स एप से 7588888824 नंबर पर रिफिल (REFILL) टाइप करके भेजना होगा.





पेट्रोलियम एन्ड नेचुरल गैस मंत्रालय ने उपभोक्ताओं के लिए आज से एक नई सेवा शुरू की है. ये लाभ सरकारी गैस कंपनी इंडेन गैस के उपभोक्ताओं के लिए है. इंडेन के उपभोक्ता आज से टोल फ्री नंबर के माध्यम से बुकिंग करा सकेंगे. मंत्रालय ने इंडेन के ग्राहकों के लिए नया नंबर 7718955555 जारी किया है. इसके तहत अब घर बैठे गैस की बुकिंग हो जाएगी. सिलेंडर बुकिंग की सुविधा 24X7 होगी.



आपको बता दें कि अब तक सभी गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए अलग-अलग नंबर दिए गए थे. लेकिन अब इन नंबरों को बंद करके पूरे देश के लिए एक ही नंबर लागू किया गया है. अब इंडेन के ग्राहक इसी टोल फ्री नंबर से अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं.



मंत्रालय ने जानकारी दी कि यदि अब कोई उपभोक्ता अपने क्षेत्र में दूसरे टेलीकॉम सर्किल में भी चला जाता है तो वह इसी नंबर के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकता है. इसके लिए उपभोक्ता को एसएमएस या आईवीआरएस के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग करानी होगी. जानाकरी के लिए बता दें कि अब इंडेन के उपभोक्ता सिर्फ अपने वेरिफ़िएड मोबाइल नंबर से ही गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं.



ओटीपी सिस्‍टम भी हुआ लागू



घर में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की चोरी रोकने के लिए नया एलपीजी सिलेंडर डिलिवरी सिस्‍टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत 1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर लेकर जब डिलिवरी ब्वॉय आपके घर पहुंचेगा तो आपको उन्‍हें वन टाइम पासवर्ड (OTP) बताना होगा. इस कोड को डिलिवरी ब्‍वॉय को दिखाए बिना आपको सिलेंडर की डिलिवरी नहीं की जाएगी.

Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution