भारत में कोरोना मरीजों की संख्‍या 81 हुई, आज 5 नए मामले आए सामने

भारत में कोरोना मरीजों की संख्‍या 81 हुई, आज 5 नए मामले आए सामने




महाराष्ट्र स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'महारष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 12 हुई. 12 में से 10 विदेश से लौटे भारतीय हैं. किसी भी मरीज की तबियत गंभीर नहीं. पुणे में 9, मुम्बई में 2 और नागपुर में 1 मरीज है.

25 फरवरी की सुबह से ही दिल्ली के हर थाने में शांति समितियों की बैठक बुलाना शुरू कर दी गई थी. 26 फरवरी तक 321 अमन समितियों की बैठक बुलाकर हमने सभी संप्रदाय के धर्म गुरुओं से, दंगे न फैले इसके लिए उनसे अपने प्रभाव का प्रयोग करने की विनती की थी : अमित शाह



दिल्ली में कई सारी घटनाओं में से निजी हथियार चलने की भी घटना आई है. ऐसे 49 मामले दर्ज किए गए हैं और 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दंगों में जो हथियार उपयोग हुए थें उनमें से लगभग सवा सौ हथियार जब्त कर लिए गए हैं: गृह मंत्री


कुल 2,647 लोगों को हिरासत में लिया गया है, या उनकी गिरफ्तारियां हुई हैं. जो भी गिरफ्तारियां हो रही हैं वो सबूतों के आधार पर हो रही हैं : अमित शाह




विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को घोषित किया महामारी


किसी भी बीमारी को महामारी तब घोषित किया जाता है जब वह एक से ज्यादा देशों में फैल जाए और लोगों के सामने जीवन का संकट पैदा कर दे. बीते कुछ दिनों में कोरोना का कहर विश्व भर में देखने को मिला है. कई देशों ने अपने विदेशियों की आवाजाही पर बैन लगा दिया है.




विदेशों से लोगों के भारत आने पर लगी रोक, बस राजनयिकों को ही इस फैसले से छूट, 15 अप्रैल तक सभी वीजा रद्द किए गए.





मुंबई में भी दो लोगों में हुई कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
मुंबई में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस के ये पहले मामले हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल सात मामले सामने आ चुके हैं





Share on Google Plus

About Er sanjay chauhan

Search Your Query in Search Box.

0 Comments:

Post a Comment

pawarsolution